समस्तीपुर जिला- उजियार पुर प्रखंड में नल का जल योजना ध्वस्त,
समस्तीपुर जिला- उजियार पुर प्रखंड में नल का जल योजना ध्वस्त, जनप्रतिनिधि मस्त, पदाधिकारी पस्त--महावीर पोद्दार उजियार पुर प्रखंड के हरपुर रेवाड़ी पन्चायत के वार्ड नंबर-09,14,एवं 15 में हर घर नल का जल योजना ध्वस्त हो चुका है। महीनों से नल जल बन्द रहने के कारण सैकड़ों लोग पीने के पानी के लिए तरश रहे हैं। खाना बनाने से लेकर नहाने तक पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। अगल-बगल के पुराने चापाकल जहाँ जर्जर हो चुका है वहीं सभी कुआँ ध्वस्त है। पानी के बढते सन्कट से लोगों के जीवन सन्कट में आ गया है। भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने बताया कि तीनों वार्डो के सैकड़ों लोग जहाँ आक्रोशित है वहीं जनप्रतिनिधि उदासीन और पदाधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। आज भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने 14 नम्बर वार्ड के पानी टन्की पर अविलंब तीनों वार्डो में पानी चालू करने, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की बैठक कराने, उपभोक्ताओं द्वारा 30 रूपये प्रति महीना वसुली का हिसाब देने, मेन्टेनेन्स की सालाना 24000/- चौबीस हजार रुपये मिलने का हिसाब देने, नल का जल योजना की गुणवत्ता की जांच करने एवं लाखों रूपये की कमिशनखोरो पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने अनुमंडल पदाधिकारी दलसिह सराय को लिखित आवेदन पत्र देकर कहा कि उजियार पुर प्रखंड के 40% वार्ड में नल का जल योजना या तो ध्वस्त हो चुका है या विभिन्न कारणों से बन्द पङा हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने लूट और कमीशनखोरी का अड्डा बना दिया जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अविलंब नल जल योजना चालू नहीं किया गया तो भाकपा माले चरणबद्ध आन्दोलन करेंगी। प्रदर्शन को तननजय प्रकाश, निर्धन शर्मा, प्रयाग दास, अरूण साह, प्रमिला देवी, फूलो साह, श्रद्धा देवी, शिव जी दास, उषा देवी, बहोरन रजक, ज्योति कुमारी, सिकंदर कुमार, सुनीता देवी, फूल बाबू साह, राम सगुण सिंह, कपिलदेव महतो, मीना देवी, फूल कुमारी देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।