मिर्ज़ापुर …
विकास खण्ड-जमालपुर,मीरजापुर में स्थित सरकार के संकल्पों वाली कायाकल्पित सड़क भाईपुर-डवक मार्ग इस समय बहुत ही खराब है,सड़क पर जगह-जगह बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो हल्की सी बरसात में ही तालाब का रूप लें लें रहें हैं।शासन द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने वाले अभियान में भी इस सड़क को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया,जिस कारण से सड़क पर यात्रा करना काफी मुश्किलो भरा हो गया है,कब किसका दुर्घटना हो जायेगा कुछ कहा नहीं जा सकता।इस मार्ग पर भाईपुर से भभौरा तक चौकियां ब्रांच नहर का सर्विस रोड भी पड़ता है,जिस कारण से इस मार्ग पर पड़ने वाले चौकियां,डूहीं कलां,मनऊर,डूही खूर्द,ढेबरां,भभौरा आदि गांवों के सामने नहर की पटरी सहित सड़क भी कट कर नहर में समा गयी है।वहीं मार्ग में जगह-जगह सिंचाई के लिए लगें कुलावों के पाइप,पुलिया टूट जाने के कारण सड़क भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है,जिससे आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।आज स्थिति यह है कि इस मार्ग पर चलने वाले लोगो के साथ जरा सी भी असावधानी हुई नहीं कि दुर्घटना होने की शत-प्रतिशत गारंटी है।इस संबंध में सिंचाई विभाग से लेकर जिले के आला अधिकारियों सहित किसान दिवस,तहसील दिवस आदि जगहों पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है।चुनावी वर्ष होने के नाते तमाम सम्मानित जनप्रतिनिधि भी इस समय मुकाम देने से लेकर तेरहवीं,तिलकोत्सव,विवाहोत्स,जन्मोत्सव आदि कार्यक्रमों में इसी सड़क से हर जगह शिरकत कर रहे हैं।यही नहीं इस समय विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित मोदी की गारंटी वाला रथ भी दिन रात इसी मार्ग से गांव-गांव भ्रमण कर रहा है,लेकिन किसी का भी ध्यान इस जर्जर सड़क पर नहीं है।विकास खण्ड-जमालपुर के इस प्रमुख मार्ग के अतिशीघ्र निर्माण हेतु अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित दुधनाथ सिंह,सुरेंद्र सिंह,रामआसरे सिंह,विनोद सिंह,शशि सिंह,मनोज सिंह,अमीत सिंह,सुवास सिंह,रीसी सिंह,अवधेश सिंह,संजय सिंह,प्रभात सिंह,दुधनाथ गुप्ता, बसंत सिंह,अजय सिंह आदि लोगों द्वारा शासन से आग्रह किया गया।
Contact This News Publisher