समस्तीपुर जिला-आज समस्तीपुर कॉलेज ,समस्तीपुर में वार्षिक खेल उत्सव का समापन बहुत ही हर्षोल्लास के
समस्तीपुर जिला-आज समस्तीपुर कॉलेज ,समस्तीपुर में वार्षिक खेल उत्सव का समापन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ हुआ।इस सभा की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ कुशेश्वर यादव ने अपने वक्तव्य में सर्वप्रथम उन सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर तथा प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिनकी वजह से यह खेल उत्सव अपने आख़िरी पड़ाव को अनुशासनबद्ध तरीके से प्राप्त कर सका।उन्होंने खेल की जीवन में महत्ता को शारीरिक,मानसिक व दार्शनिक स्तर पर व्याख्यायित किया और कहा कि”खेल जीवन का मर्म है” चाहे वह शारीरिक स्तर पर हो या मानसिक।उन्होंने कहा खेल जीवन के श्रम सौंदर्य का प्रत्यक्ष उदाहरण है जिससे हमारा सांस्कृतिक व सामाजिक पहलू भी समृद्ध होता है। आज की सदी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जिस वायवीयता की शिकार हो मानसिक विकृतियों की ग़ुलाम होती जा रही है उसका सच्चा निवारण का अन्तः सूत्र खेल में ही निहित है,खेल आनन्द की प्रतिमूर्ति है। इसलिए खेल को हमे हमारे जीवन की प्राथमिकता बनाना चाहिए। वक्ताओं की शृंखला में दर्शन विभाग के सहायक प्राचार्य डॉ राहुल मनहर,इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दयानंद मेहता,संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दुर्गेश जी,व उर्दू विभाग तथा हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्षों डॉ सफ़वान सफ़ी व डॉ महेश कुमार चौधरी ने अपनी अपनी बात रखी व सभी को साधुवाद तथा इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की।धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राचार्य डॉ ख़ुर्शीद जी ने किया।मंच संचालन डॉ आशीष पांडेय ने किया।इस सत्र में पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। समस्तीपुर जिला से सुशील कुमार झा की रिपोर्ट!