,समस्तीपुर में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन”खेलो युवा” थीम के साथ हर्षोल्लास के साथ आरम्भ हुआ सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र के आरम्भ में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा पूर्व सदस्य दुर्गा प्रसाद सिंह व कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ कुशेश्वर यादव के मंच पर आगमन से हुआ।तत्पश्चात् आप सभी की उपस्थिति में दीपप्रज्ज्वलन हुआ उसके पश्चात् अतिथि का सम्मान साल पाग व माला तथा बुके के साथ महाविद्यालय के विश्वविद्यालय की परम्परा का अनुसरण करते हुए सुभाषित स्वरों में कुलगीत की प्रस्तुति की गयी उसके बाद अतिथि सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
समस्तीपुर कॉलेज,समस्तीपुर में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन”खेलो युवा” थीम के साथ हर्षोल्लास के साथ आरम्भ हुआ सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र के आरम्भ में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा पूर्व सदस्य दुर्गा प्रसाद सिंह व कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ कुशेश्वर यादव के मंच पर आगमन से हुआ।तत्पश्चात् आप सभी की उपस्थिति में दीपप्रज्ज्वलन हुआ उसके पश्चात् अतिथि का सम्मान साल पाग व माला तथा बुके के साथ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने किया और आदरणीय प्रधानाचार्य का साल पाग द्वारा सम्मान दर्शन विभाग के सहायक प्राचार्य व एन सी सी के एन ओ डॉ राहुल मनहर जी ने किया,तत्पश्चात् पी जी की छात्रा रूपम कुमारी व अन्य द्वारा विश्वविद्यालय की परम्परा का अनुसरण करते हुए सुभाषित स्वरों में कुलगीत की प्रस्तुति की गयी उसके बाद अतिथि सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् सभा के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ कुशेश्वर यादव ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम अतिथि महोदय के लिए स्वागत कथन प्रस्तुत किया और खेल में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को अपने ओजस्वी वक्तव्य से उनका उत्साह वर्धन किया साथ ही वर्तमान समय में खेल की प्रासंगिकता रेखांकित की। वहीं आथित्य संभाषण में अपना आशीर्वचन देते हुए आदरणीय दुर्गा बाबू ने खेल और आत्मनुशासन पर जोर दिया और छात्रों की हौसलाअफज़ाई की। तत्पश्चात् डॉ मनहर सर ने इस दो दिवसीय खेल महोत्सव की संक्षिप्त रूप रेखा प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग की सहायक प्राचार्या डॉ अपराजिता रॉय ने किया और मंच संचालन डॉ आशीष पांडेय ने किया।इस उत्सव में पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।पूरे दिन क्रीड़ा स्थल विविध खेल प्रतियोगिताओं व दर्शकों के उत्साह वर्द्धन से गुंजायमान रहा। समस्तीपुर जिला से सुशील कुमार झा की रिपोर्ट!