लोकसभा चुनाव मे समानता पार्टी के अध्यक्ष डॉ वीके बहुगुणा ने अटैक आन करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा को उत्तराखंड के पौड़ी- गढ़वाल से लोकसभा चुनाव टिकट की घोषणा की टिकट घोषणा होते ही जिले एवं अटैक ओं करप्शन के सदस्यों में हर्ष का माहौल रहा उत्तराखंड सामानता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने 14 मार्च को आयोजित अपनी बैठक में श्री विनोद कुमार शर्मा, पौड़ी गढ़वाल से एवम श्री बलवीर सिंह भंडारी टिहरी गढ़वाल से लोकसभा सीटों पर चुनावी लड़ने के लिए आमंत्रित किया गया| अटैक आन करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि समानता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हम पर जो विश्वास जताया है उसके लिए मै खरा उतरूंगा लेकिन मैं अभी चुनाव लड़ने के फैसले को कुछ समय के लिए स्थिर रखूंगा क्योंकि मेरे चुनाव लड़ने का फैसला अटैक आन करप्शन के सम्मिलित साथी सदस्यों पर मै छोड़ता हू जब से उनकी अनुमति नहीं आती है तब तक मेरा कोई फैसला नहीं होगा क्योंकि अटैक आन करप्शन के सदस्य एवं पदाधिकारी ही हमारे परिवार हैं और बिना परिवार से पूछे हम कोई फैसला नहीं लेंगे विनोद कुमार शर्मा ने अपने सदस्यों के साथ एक कार्यकारी बैठक बुलाई जिसमे सम्मिलित हुए अटैक आन करप्शन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज कुमार सागर, राष्ट्रीय संयोजक विपिन त्यागी, शिवकुमार, डॉ बी पी सिंह, डॉक्टर हितेश जी , रणधीर प्रसाद जी, सत्यपाल जी ,इत्यादि लोगो सम्लित हुए
Contact This News Publisher