रामनगर वाराणसी ,
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के रामनगर में होली पर्व के दौरान आवश्यकता पड़ने पर 108 नम्बर डायल करें। इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा कुछ ही मिनट में आपकी मदद के लिए पहुंचेगी। इस दौरान एम्बुलेंस सेवाओं को हाई अलर्ट पर रहने के सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाओं के संचालन की जिम्मेदारी ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज को दी है। रामनगर में शुक्रवार को एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था केऑपरेटर हेड मिथिलेश त्रिपाठी व रिजनल मैनेजर सुमीत दुबे ने एम्बुलेंस चालकों के संग बैठक की। उन्होंने बताया कि होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 108 एम्बुलेंस चिन्हित किए गए विशेष स्थानों, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों, व थानों के नजदीक. मौजूद रहेगी। जिससे आपात स्थिति में मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध होने के साथ ही एम्बुलेंस से जल्द से जल्द निकटतम अस्पताल पहुंचाया जा सके। उन्होंने ने बताया कि सभी एम्बुलेंसों में जीवन रक्षक दवाओं के साथ इमरजेंसी सुविधाएं व प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध रहेंगें। जबकि गर्भवती महिलाओं व 2 साल तक बच्चों को सेवाएं देने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
Contact This News Publisher