छोटी नहर पर भू माफियाओं का कब्ज़ा।
शाहगंज (जौनपुर) स्थानीय बाजार कौंडिया से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर छोटी नहर है, बरसात के दिनों में बाढ़ का पानी उसी से बाहर नदियों में निकल जाता है, दबंगों के द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से छोटी नहर के ऊपर ही अवैध तरीके से रास्ते का निर्माण कराया गया है। ताज्जुब की बात यह है कि यह तहसील कार्यालय से महज़ दो किलोमीटर की दूरी पर है, इतना नजदीक होने के बावजूद भी बदांगों के द्वारा नहर के एक पटरी को पाट कर रास्ते में तब्दील कर दिया गया है, छोटी नहर शाहगंज वाया प्रयागराज रोड़ पर ही मौजूद है आते जाते अधिकारियों की निगाहें भी कई बार पड़ी होगी लेकिन वो इस बात से मौन दिखाई दिए।
जानकारी के अनुसार नहर की पूरी चौड़ाई 30 फुट की है, जिसका राजस्व विभाग के अभिलेखों में गाटा नंबर 776 है, लेकिन छोटी नहर की चौड़ाई अब 30 फिट से घटकर कम हो गई है।
इस बाबत जब हल्का लेखपाल से बात किया गया तो, इस जानकारी से अनभिज्ञता दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई जानकारी नही है, इस नहर पर नक़्शे में किसी तरह का चकमार्ग नही है,यदि निर्माण किया गया है तो पूरी तरह से गलत है।