जौनपुर। यातायात नियंत्रण कक्ष नगर के कुल 15 चौराहा तिराहा मिलाकर 42 कैमरे यातायात विभाग का कार्य कर रहे हैं। पुलिस कप्तान डॉ अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में यातायात विभाग ने पूरे शहरी क्षेत्र को लिया है। अपने रडार पर अब व्यक्ति नहीं, बल्कि कम्प्यूटर बतायेगा आपकी कमियों को। यातायात नियमों का पालन आप कर रहे हैं अथवा नहीं, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए हैं अथवा चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट में हैं अथवा नहीं, यह अब पुलिस के जवान नहीं, बल्कि चौराहों पर लगे कैमरा के जरिए यातायात नियंत्रण कक्ष में लगे हुए कंप्यूटर बताएंगे और आपका करेंगे चालान। यह बताते हुए यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला ने बताया कि 15 तिराहा चौराहा मिलाकर कुल 42 कैमरा की नजर में जौनपुर नगर कार्य कर रहा है। यदि किसी के द्वारा किसी भी प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो वह एक दंडनीय अपराध है। इसके लिए उसे वहां एवं वाहन स्वामी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जा सकता है अथवा वहां का चलन सुनिश्चित है। श्री शुक्ल ने बताया कि दूर की सोच रखने वाले कप्तान डा. अजय पाल शर्मा के दिशा निर्देश पर सोमवार को जौनपुर के अंदर यातायात निरीक्षक निरीक्षक नियंत्रण कक्ष बना दिया गया है जिससे अब यातायात में किसी प्रकार की कोई नहीं हो सकती है। इस अवसर पर आदित्य नारायण, ज्ञानेंद्र कुमार सहित यातायात विभाग के उपनिरीक्षक, आरक्षीगण उपस्थित थे।
Contact This News Publisher