अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर अग्निशमन योद्धाओं को डीएम एसपी ने किया मिथिला रीति रिवाज से किया सम्मानित!
अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर अग्निशमन योद्धाओं को डीएम एसपी ने किया मिथिला रीति रिवाज से सम्मानित। जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले अग्नि शमन विभाग के तीन पदाधिकारियों को सम्मानित समाहरणालय सभागार में किया गया। सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों ,नवीन कुमार, पंकज कुमार शर्मा एवं विनोद मंडल को जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अपर समाहर्ता के द्वारा पाग तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बताते चलें की 14अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है।इसी दिन 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर फोर्ट स्टीफन नमक जलयान में भीषण अग्निकांड होने पर आग बुझाते समय 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे। उन्हीं के याद में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के द्वारा अग्नि सुरक्षा अग्नि निवारण का बैज एवं अग्नि सेवा सप्ताह का स्टिकर लगाया गया। समस्तीपुर जिला से सुशील कुमार झा की मुख्य रिपोर्ट।