वाराणसी में क्रिप्टोकरेंसी की कंपनी खोलकर निवेश के नाम पर निवेशकों ने 3000 लोगों से 50 करोड़ से अधिक की धनराशि ठग ली। वाराणसी, रामनगर, प्रतापगढ़, गोपालगंज, प्रयागराज समेत आसपास के जनपदों में भी कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया।
कंपनी के लोगों ने पहले उनसे महंगी डिजिटल करेंसी की खरीदारी कराई। फिर लालच दिया और बाद में उनके दाम सस्ते बताकर कंपनी को घाटा दिखाकर बंद कराया। साइबर क्राइम पुलिस ने कंपनी के कथित MD, CEO, सुपरवाइजर, एरिया मैनेजर समेत 8 पर FIR दर्ज किया है। इसके अलावा उनके मददगारों को अज्ञात में रखा है।
वहीं सभी आरोपियों ने आफिस पर ताला लगाकर अपने फोन बंद कर दिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ठगी के मामले में चंदौली के कमालपुर रामनगर निवासी राजू कुमार पुत्र संतोष, रामनगर निवासी आशुतोष कुमार पुत्र काशी प्रसाद, हर्ष गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता और अंशु सिंह पटेल ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।
पीड़ित युवकों ने बताया- एक दोस्त के जरिए BUSD GLOBAL कंपनी की जानकारी मिली। उसके सेमिनार में शामिल हुए। इसके बाद अपना और रिश्तेदारों का रुपए डिजिटल करेंसी में लगा दिया।
राजू कुमार ने अपने साथ लगभग 15 करोड़ रुपए कंपनी में जमा कराकर बीएसजी क्वाइन खरीद लिया। पहले तो खरीद के बाद क्वाइन की कीमतें बढ़ी फिर बड़ी धनराशि जमा होते ही गिरने लगी। 16 हजार रुपए में खरीदा गया क्वाइन 100 रुपए में आ गया।
आरोप है कि कंपनी निदेशकों ने अपना सभी रुपए रियल स्टेट में लगाकर कंपनी को बंद कर दिया। लोगों ने रुपए मांगे तो पहले टालमटोल किया, बाद में डिजिटल क्वाइन का दाम बढ़ने का हवाला देकर फोन बंद कर लिया।
*केस में इनको किया गया नामजद*
• अर्जुन शकुमार शर्मा पुत्र पुट्टी लाल निवासी उन्नाव।
• राजकुमार मौर्या पुत्र लटूरी सिंह, निवासी बुदौन बदायूं।
• प्रकाश जोशी निवासी नीमकरौली उत्तराखंड (डायरेक्टर)।
• नवनीत सिंह पुत्र विजय सिंह, मच्छरहट्टा भीटी रामनगर।
• शुभम मौर्या पुत्र रामचरण मच्छरहट्टा भीटी रामनगर।
• विकास नंदा निवासी भीटी पंचवटी रामनगर।
• दानिश खान पुत्र नौशाद खान गोलाघाट भीटी वाराणसी।
• सत्यम पांडे निवासी रामेशवर पंचवटी।
Contact This News Publisher