संस्था आगरा शाखा द्वारा रचनात्मक/ सृजनात्मक कार्यशाला अंतर्गत बेकार को- देंगे आकार संपन्न*
आगरा (उ.प्र)..!!! सामाजिक संस्था नव-प्रभात मुख्यालय झांसी के तत्वाधान में महानगर महिला प्रकोष्ठ कृति राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल एवं अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी के दिशा निर्देशन में सभी आयु वर्ग के शिक्षार्थियों को सशक्त व स्वाबलंबी बनाये जाने के उद्देश्य से अंतर्मन की रचनात्मक / सृजनात्मक प्रतिभाओं का सर्वोत्कृष्ट विकास करने में सहयोगी महिला सदस्यों के आनंद-उल्लास- मनोरंजन समूह ग्रुप कृति फ्रेंडस क्रिएटिविटी क्लब, आगरा शाखा की महिला सदस्यों द्वारा दो दिवसीय रचनात्मक / सृजनात्मक कार्यशाला बेकार को – देंगे आकार का आयोजन फतेहचंद इंटर कॉलेज, आगरा (उ.प्र) में किया गया
रचनात्मक / सृजनात्मक कार्यशाला के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह इंदौलिया जी उपस्थित रहे
रचनात्मक कार्यशाला की अध्यक्षता आगरा शाखा अध्यक्ष कविता गुप्ता जी ने की
रचनात्मक कार्यशाला अंतर्गत संस्था महिला सखियों ने सभी आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को घर में बेकार पड़ी अनुपयोगी वस्तुओं को दैनिक जीवनचार्य की उपयोगी वस्तुओं में रूपांतरित करने का महत्व समझाते हुए उन्हें अपने-अपने अंतर मन की रचनात्मक / सृजनात्मक प्रतिभाओं के माध्यम से बेकार को- दे आकार कार्यशाला की जानकारी दी
रचनात्मक कार्यशाला में समूह वरिष्ठ संयोजिका कविता गुप्ता ने सभी शिक्षार्थियों को पुराने अखबार से पेन स्टैंड एवं आकर्षक फोटो फ्रेम बनाना सिखाएं एवं सभी को बताया कि इसी प्रकार पुराने अखबार से अनेक उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सकती हैं जिनका प्रशिक्षण आगामी समय में चरणबद्ध क्रम में प्रदान किया जाएगा
रचनात्मक कार्यशाला में समूह संयोजिका वंदना अग्रवाल ने सभी शिक्षार्थियों को कांच की बोतल पर आकर्षक फूल पत्तियों की पेंटिंग करना सिखलाई जिस पर बच्चों ने उत्साहित वातावरण समायोजित कर अपनी -अपनी खुशी व्यक्त की
रचनात्मक कार्यशाला में समूह संयोजिका गीता गुप्ता ने सभी शिक्षार्थियों को हेयर पिन, रबर बैंड बनाना सिखलाएं
रचनात्मक कार्यशाला में उपस्थित शिक्षार्थियों ने अत्यंत हर्षपूर्ण वातावरण समायोजित कर अपने-अपने अंतर मन की रचनात्मक सृजनात्मक प्रतिभाओं को प्रशिक्षण मंच पर रखा एवं संस्था प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान की गई रचनात्मक प्रतिभाओं का सृजनात्मक विकास संबंधी जानकारी के द्वारा विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कलाकृतियों का निर्माण किया , अपने हाथों से बनाए गए अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी वस्तुओं में बदलने की इस प्रक्रिया में सभी शिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया और अत्यंत खुशी व्यक्त की
रचनात्मक कार्यशाला में समूह संयोजिका शैलजा गुप्ता एवं रेनू शर्मा ने सभी शिक्षार्थियों को संस्था प्रशिक्षकों द्वारा सिखाई जाने वाली आकर्षक वस्तुओं को बनाने में मदद की एवं शिक्षार्थियों की बाल मन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया
कार्यशाला के समापन पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से संस्था महिला सखियों द्वारा किए गए सार्थक एवं सराहनीय प्रयासों की सराहना करते हुए “” GUEST OF HONOUR “” का सम्मान व प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया
रचनात्मक कार्यशाला का संचालन समूह संयोजिका सखी शैलजा गुप्ता एवं रेनू शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
अंत में संस्था अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया
रचनात्मक कार्यशाला में रूपम अग्रवाल ,कविता गुप्ता,प्रिया अवस्थी, शैलजा गुप्ता गीता गुप्ता, रेनू शर्मा, वंदना अग्रवाल विनीता वाधवानी, रिया वरियानी, छाया अग्रवाल रेनू बलिया सहित विद्यालय अध्यापिका मीटू सिंह, ललिता सरीन, एवं विभागीय सहयोगी राधा ,रेखा ,सरजू यादव एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सखियों, सम्मानित सदस्यगणों एवम मीडिया बंधुओ का विशेष सहयोग एवं योगदान सराहनीय रहा!!!
*निवेदक*
समस्त सदस्यगण
“”कृति”” फ्रेंड्स क्रिएटिविटी क्लब
आगरा (उ.प्र)
*नवप्रभात “”कृति”” संस्था,झाँसी उप्र*
*व्हाट्सएप्प 9889744303*
Contact This News Publisher