समस्तीपुर जिला- जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली 12 बिहार बटालियन एनसीसी समस्तीपुर कर्नल रविंद्र रावत योजना बद्ध तरीके से जुटे हैं
समस्तीपुर जिला- जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली समस्तीपुर में 12 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण एनसीसी शिविर (एटीसी-)का आयोजन 12 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा 20 में 2024 से प्रारंभ किया गया है जिसमें 500 कैडेट सम्मिलित हुए उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समादेशी पदाधिकारी, 12 बिहार बटालियन एनसीसी समस्तीपुर कर्नल रविंद्र रावत योजना बद्ध तरीके से जुटे हैं ताकि सेना के विभिन्न क्रियाकलापों से समस्तीपुर के लगभग सभी विद्यालय/ महाविद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं लाभान्वित होंगे। तथा उनको सेना में सेवा करने के लिए प्रेरित होंगे विद्यालय के प्राचार्य के एन शर्मा ने बताया कि विद्यालय में काफी सुचारू रूप से और करी परिश्रम के साथ कैडेट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे कैंप में कैडेट का प्रशिक्षण के प्रति जिज्ञासा देखा जा रहा है समस्तीपुर से सुशील कुमार झा की मुख्य रिपोर्ट