समस्तीपुर जिला- 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (इंटरनेशनल योगा डे )के अवसर पर
समस्तीपुर जिला- 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (इंटरनेशनल योगा डे )के अवसर पर 12.बिहार बटालियन एनसीसी, समस्तीपुर के कमान अधिकारी,कर्नल रविंद्र रावत के दिशा-निर्देश में इस बटालियन के योग शिविर का आयोजन किया गया । सुबेदार मेजर कृष्ण बहादुर थापा,सूबेदार हरिन्द्र, बीएचएम चंद्रा बहादुर राणा, हवलदार संदेश गुरुंग, हवलदार पप्पू कुमार और नायक जसपाल सिंह के नेतृत्व में समस्तीपुर कॉलेज के मैदान एवं अन्य निर्धारित केन्द्रों पर किया गया । जिसमें 1000 एनसीसी कैडेट्स 21पीआई स्टाफ 21 एएनओ/सीटीओ और 121 सिविल स्टाफ सम्मिलित हुए । सूबेदार मेजर कृष्ण बहादुर थापा ने जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्होंने सभी कैडेट को अनुलोम-विलोम और कपालभांति आदि क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया और साथ ही योग के महत्व को बताया । समस्तीपुर जिला से सुशील कुमार झा की मुख्य रिपोर्ट।