आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक घायल, चार पर केस।
खुटहन (जौनपुर)25 जून
खुटहन थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव में पेड़ से दो – चार आम तोड़ लेने को लेकर हुई मारपीट में एक अधेड़ घायल हो गया। जिसका उपचार सीएचसी पर किया गया। घायल के पत्नी की नामजद तहरीर पर पुलिस ने एक अज्ञात सहित चार के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कर लिया है।
गांव निवासी अनारा देवी का आरोप है कि उसके घर के बगल खानदानी साझे का आम का पेड़ है। जिसमें से मंगलवार को उसके पति अजय गौतम ने कुछ फल तोड़ लिए। जिसको लेकर पड़ोसी अखालेश, सनी ,कौशिल्या और एक अज्ञात उनके घर आकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। विरोध करने पर अजय गौतम को लात घूंसो से पीटकर घायल कर दिया।
Contact This News Publisher