शासकीय विद्यालय में संस्था द्वारा आयोजित वृक्षारोपण जन जागृति अभियान एक पेड़ मां के नाम..!!! संपन्न*
*आगरा (उ.प्र)..!!!* सामाजिक संस्था नव-प्रभात मुख्यालय झांसी के तत्वाधान में महानगर महिला प्रकोष्ठ कृति राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल एवं अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी के दिशा निर्देशन में सभी आयु वर्ग की महिलाओं लड़कियों को सशक्त व स्वाबलंबी बनाकर उत्कृष्ट समाज की संकल्पना साकार करने के उद्देश्य से संचालित कृति फ्रेंडस क्रिएटिविटी क्लब समूह आगरा शाखा की महिला सखियों द्वारा शासन निर्देशानुसार वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण जन जागृति अभियान एक पेड़ मां के नाम…!!! का शुभारंभ फतेहचंद इंटर कॉलेज आगरा (उ.प्र) में किया गया
वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य श्री योगेंद्र सिंह इंदोलिया उपस्थित रहे
वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था आगरा शाखा अध्यक्ष कविता गुप्ता ने की
वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित संस्था सखियों ने सभी शिक्षार्थियों को एकजुट कर वर्षा ऋतु में विभिन्न औषधीय, हवादार, छायादार, फलदार पौधों का रोपण करने के लाभ बतलाएं एवं सभी शिक्षार्थियों से अपने घर के आस-पास एवम विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान को प्रभावशाली बनाए जाने के लिए अपने द्वारा लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल एवं सुरक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया जिस पर सभी शिक्षार्थियों ने एकजुट होकर शपथ लेते हुए दृढ़ संकल्प लिया
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी शिक्षार्थियों ने एवं विद्यालय अध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं वृक्षारोपण अभियान की जन जागृति को जन-जन के हृदय पटल पर स्पंदित करने का दृढ़ संकल्प लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट चित्रकार के रूप में अपनी रचनात्मक प्रतिभा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षार्थी कु. संजना यशिका खुशबू अल्तिशा अरुण मुस्कान को पौध देकर सम्मानित किया गया
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी शिक्षार्थियों ने संस्था सखियों के सानिध्य में हर्ष तरंगित वातावरण समायोजित कर विद्यालय परिसर में विभिन्न औषधीय,हवादार, छायादार, फलदार पौधों का रोपण किया
वृक्षारोपण जन जागृति कार्यशाला के समापन अवसर पर संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल व अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी की ओर से अध्यक्ष कविता गुप्ता एवम सभी प्रतिनिधि सखियों ने सभी शिक्षार्थियों सहित संपूर्ण भारतीय राष्ट्र के नागरिकों को उदबोधित करते हुए कहा कि मानसून आगमन का यह पर्व प्रकृति में हरियाली एवं इंद्रधनुष के विभिन्न रंगों से परिपूर्ण खुशियों का उल्लास पर्व है उन्होंने कहा कि आज जबकि प्रकृति में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण मौसम चक्र अव्यवस्थित हो गया है वहीं दूसरी ओर प्रकृति में ऑक्सीजन की कमी के कारण मानवीय जीवन दिन प्रतिदिन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है ऐसे समय में प्रत्येक भारतीय नागरिक एवं माता-पिता का यह प्रमुख दायित्व है कि वह घर के छोटे बच्चों के सानिध्य में अपने घर के आसपास विभिन्न औषधि ,फलदार, हवादार छायादार वृक्षों का रोपण कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प करें क्योंकि वर्षा ऋतु में लगाए गए पौधे जल्दी पनप जाते हैं और वृक्षों के स्वरूप में प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग एवं योगदान प्रदान करते हैं, जिससे प्रकृति में पर्याप्त प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन भावी नवीन युवा पीढ़ी को एक स्वस्थ पर्यावरण का स्वस्थ वातावरण देने में सक्षम हो सकती है
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ संयोजिका शैलजा गुप्ता जी एवं मीतू सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
अंत में संस्था अनुशासन निगरानी प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम में रूपम अग्रवाल,प्रिया अवस्थी,कविता गुप्ता, शैलजा गुप्ता, रितु गुप्ता, रेनू शर्मा,अनुराधा सिंह, गरिमा सिंह, विद्यालय प्रबंधन से मीतू सिंह , निरुपमा सिंह , वीना , ललित सरीन सभी शिक्षार्थी सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सखियों, सम्मानित सदस्यगणों एवम मीडिया बंधुओ का विशेष सहयोग एवं योगदान सराहनीय रहा
*निवेदक*
समस्त सदस्यगण
“”कृति”” फ्रेंड्स क्रिएटिविटी क्लब
आगरा (उ.प्र)
*नवप्रभात “”कृति”” संस्था,झाँसी उप्र*
*व्हाट्सएप्प 9889744303*
Contact This News Publisher