कासगंज। रेलवे प्राासन ने यात्री सुविधा के लिए मुम्बई सेन्ट्रल समस्तीपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन शुरु किया है, यह गाड़ी कासगंज जंक्शन से गुजरेगी। 15, 22 एवं 29 अप्रैल को मुम्बई सेन्ट्रल से, 17, 24 अप्रैल व एक मई को समस्तीपुर से तीन फेरों के लिये गाड़ी का संचालन किया जाएगा। गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। 09049 मुम्बई सेन्ट्रल समस्तीपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 15, 22 एवं 29 अप्रैल को मुम्बई सेन्ट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह कासगंज जंक्शन से 07.55 बजे फर्रूखाबाद की ओर रवाना होगी। वापसी यात्रा में 09050 समस्तीपुर-मुम्बई सेन्ट्रल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 17, 24 अप्रैल व एक मई को समस्तीपुर से 20.15 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबांकी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद होते हुए कासगंज से 19.20 बजे हाथरस की ओर प्रस्थान करेगी। विशेष गाडी में शयनयान श्रेणी के 15, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
Contact This News Publisher