जनपद कासगंज। बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम हाई टैक कार डिटेलिंग, स्टूडियो अलीगढ़ के तत्वावधान में शहर की स्टेट बैंक कालोनी में काव्य गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी का आयोजन डा. शंकर लाल के आवास पर हुआ।
काव्य संध्या की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष राजकुमार ने की। मुख्य अतिथि डा. अखिलेश चन्द्र गौड़, विशिष्ट अतिथि डा. सुरेन्द्र गुप्ता, मुनेन्द्र पाल सिंह राजपूत एडवोकेट ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। सरस्वती वंदना भारती वागीश्वरी श्वेताम्बरा मां शारदे प्रस्तुत की। डा. सुरेन्द्र ने गुप्ता ने पढ़ा कि जो मिलता प्रातःकाल गले, वह सायंकाल बिछुड़ता है। अखिलेश सक्सेना ने पढ़ा कि रुक न सको तो जाओ, प्रिय जाओ। डा. रामप्रकाश पथिक ने पढ़ा कि अपने ही कुछ हर्ष को, देकर हमें मलाल। मनोज मंजुल ने पढा कि उठो बाबा साहब अम्बेडकर मुकद्दर भारत का बदलना पड़ेगा। संयोजक डा. शंकर लाल ने पढ़ा कि मिशन की आग सीने में लगा लो यारो, धम्म की बात पसीने में बसा लो यारो। गीतकार होरी लाल व्यास ने पढ़ा कि प्यार के दीप जब हम जलाने लगे, सिरफिरे लोग आकर बुझाने लगे। इस दौरान सतीशचन्द्र माहेश्वरी, केपी सिंह, कमल कुमार बौद्ध, रामेश्वर दयाल, जयप्रकाश गौतम, रामजीलाल विद्यार्थी, विमल कुमार पुंढीर, हितेश, भगवान देवी, अर्चना मौजूद रहे।