जौनपुर 16 अगस्त
जिले के राजा श्री कृष्णदत्त इंटर कॉलेज जौनपुर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी होनहार विद्यार्थियों एवं समस्त शिक्षकों ने सहभाग किया I प्रभात फेरी विनय कुमार सिंह की अगुवाई में पूर्वाह्न 8:00 बजे निकाली गयी I सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश के द्वारा किया गया I इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. सत्य राम प्रजापति ने अपने संबोधन में भारत देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की I प्रधानाचार्य डॉ. संजय चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि सभी छात्र /छात्राओं को भारत की स्वतंत्रता में दी गयी कुर्बानियों को कभी भूलना नहीं चाहिए I इस अवसर पर राज डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अखिलेश्वर शुक्ल, प्रवक्ता प्रेमचंद, डॉ. विश्वनाथ, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. बृजेश सिंह, लेफ्टिनेंट बृजभूषण यादव, आनंद तिवारी, राजमणि यादव, ऋषिकेश, राजेश कुमार श्रीवास्तव, श्रवण कुमार पांडेय उपस्थित रहे I स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर कॉलेज भारत देश के अमर सपूतों को याद करते हुए, उनके बताये गये मार्गों पर चलने का प्रण लिया I इस पावन पर्व पर कॉलेज के छात्र/ छात्राओं ने भाषण, गीत- गायन एवं एकांकी पाठ के द्वारा अमर शहीदों को याद किया तथा उन्हें नमन किया I कार्यक्रम के अंत में प्रवक्ता प्रेमचंद ने सभी का आभार व्यक्त किया
रिपोर्ट —- संदीप कुमार