जनपद कासगंज। नवरात्र पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को मातारानी के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गई। महिला श्रद्धालुओं ने माता मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही घरों पर हवन यज्ञ आदि किए और माता रानी से मनौतियां मांगी।
चैत्र मास के नवरात्र में हर कोई माता रानी की पूजा अर्चना में मशबूल है। क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से धार्मिक अनुष्ठान कराए जा रहे हैं। कहीं सुबह शाम हवन यज्ञ तो कहीं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ आयोजित हो रहे हैं। शहर में भी माता मंदिरों में सुबह पूजन अर्चन और शाम को दर्शन करने के लिए श्रद्धालु जुट रहे हैं। गुरुवार को भी माता मंदिरों में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए एकत्रित हुए। अन्य माता मंदिरों के साथ ही तरौरा स्थित प्रसिद्ध मां चामुंडा रानी के मंदिर पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ थी। यहां श्रद्धालुओं को कतारबद्ध खड़े होकर मंदिर में प्रवेश करने दिया। श्रद्धालुओं ने मातारानी का जलाभिषेक कर पुण्य कमाया और मनौतियां भी मांगीं।