*प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने की मांग को लेकर निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन*
*प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने की मांग को लेकर निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन* *सबसे गरीब राज्य में सबसे महंगा बिजली क्यों- सुरेंद्र प्रसाद सिंह* *जब 8 रूपये यूनिट तक चार्ज लेती है विभाग तो लोड चार्ज एवं मीटर रेंट क्यों-मो० सगीर* *प्रीपेड मीटर का बिल भी विभाग उपभोक्ताओं को प्रति महीना देने की व्यवस्था करे-उपेंद्र राय* समस्तीपुर, 1 सितंबर 2024 प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने, विधुत सेवा शुल्क-मीटर शुल्क एवं लोड शुल्क पर रोक लगाने, 2 सौ यूनिट फ्री बिजली देने आदि मांगों को लेकर सर्वदलीय विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। बड़ी संख्या में विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर के गायत्री कंप्लेक्स के पास इकट्ठा होकर "कथितरूप से तेज चलने वाला प्रीपेड मीटर पर रोक लगाओ", "इलेक्ट्रीक शुल्क-मीटर शुल्क, लोड शुल्क पर रोक लगाने", "सबसे गरीब राज्य में सबसे महंगा बिजली क्यों- बिहार सरकार जबाब दो" आदि नारे लगाते हुए मवेशी अस्पताल, सर्किट हाउस, सदर अस्पताल होते हुए स्टेडियम गोलंबर पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सैनिक रामबली सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रीपेड मीटर तेज चलने की खबर लगातार आ रही है। जो उपभोक्ता डीजिटल मीटर का 250-300 रूपये का बिल आता था, डीजिटल मीटर लगते ही उनका बिल 5 सौ रूपये का आने लगा। यह सत्यापित जानकारी है कि एक किलोवाट लोड का प्रीपेड मीटर का इलेक्ट्रीक बिल एवं मीटर रेंट 10 रूपये हैं। स्वभाविक है कि महीने का 3 सौ और साल का 36 सौ रूपये बिना बिजली जलाये ही विभाग वसूलती है। माले नेता ने कहा कि सबसे गरीब राज्य में सबसे महंगी बिजली आपूर्ति उपभोक्ताओं का शोषण है। उन्होंने आश्चर्य भरे लिहजे में कहा कि आखिर प्रीपेड मीटर में अंदरुनी क्या गड़बड़ी है कि विभाग सरकारी विभाग, कार्यालय, अधिकारियों के आवास आदि जगहों पर प्रीपेड मीटर नहीं लगा रही है। उन्होंने प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, प्रतिदिन 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की गारंटी करने, दिल्ली की तर्ज पर 2 सौ यूनिट फ्री बिजली देने, मीटर रेंट, लोड चार्ज समेत अतिरिक्त चार्ज वापस लेने, जबरदस्ती प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगाने, प्रीपेड मीटर का बिल देने की व्यवस्था करने की मांग की है अन्यथा आंदोलनरत जनता के साथ मिलकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र राय, मो० सगीर, मनोज शर्मा, आइसा के सुनील कुमार, लोकेश राज, खेग्रामस के उपेंद्र राय, सोनेलाल पासवान, भाकपा माले के राजकुमार चौधरी, रेल विकास एवं विस्तार मंच के संयोजक शत्रुध्न राय पंजी, जीतेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, मो० उस्मान, चंदन कुमार बंटी, धीरज कुमार, रविरंजन कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।समस्तीपुर जिला से सुशील कुमार झा की मुख्य रिपोर्ट।