• “उत्तम आर्जव कपट मिटावे, दुरगति त्यागि सुगति उपजावे”
• जिनालयों में भक्ति की धूम….गूंज रहे जयकारे…
• पर्वाधिराज पर्युषण दसलक्षण पर्व के तीसरे दिन जैन मंदिरों में हुई उत्तम आर्जव धर्म की पूजा…
झांसी:- नगर में जैन दर्शन के शाश्वत पर्वाधिराज पर्युषण दशलक्षण पर्व के अवसर पर समस्त जैन मंदिरों में भक्ति की धूम मची है, प्रातःकाल से सायंकाल तक जयकारे गूंज रहे हैं। धोती दुपट्टा पहने श्रावक भगवान का अभिषेक शांतिधारा करते नजर आ रहे हैं। पूजन पाठ के अर्घ्य सुनाई दे रहे हैं। भगवान की स्तुति, आरती करते हुए श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे भक्ति का सैलाब आया हो।
• मेडिकल क्षेत्र की पहाड़ी स्थित श्री दिगम्बर जैन चंद्रोदय तीर्थ के समवसरण मंदिर में चतुर्दिक विराजमान अष्टम तीर्थंकर देवाधिदेव श्री चंद्रप्रभु भगवान का महामस्तकाभिषेक शांतिधारा सौरभ जैन सर्वज्ञ के मंत्रोच्चार निर्देशन में सार्थक जैन, अंकित सर्राफ, अंशुल जैन बघेरा,बॉबी जैन ने किया। तत्पश्चात श्रीजी की आरती करने का सौभाग्य श्रीमति निकिता जैन, सारिका-संजय सिंघई को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि आर्जव धर्म कहता है कि अन्दर बाहर से एक हो जाओ, सरल सहज हो जाओ। ध्यान रखना टेढ़ी लकड़ी चूल्हे में जलाई जाती हैं और सीधे लकड़ी हो तो उसके ऊपर झंडा लगा दिया जाता है जो धर्म और देश के सम्मान का प्रतीक हैं। सुव्यवस्थित व निर्विघ्न जीवन यात्रा पूर्ण करने के लिए छल कपट से रहित होना अनिवार्य है। छल कपट का जहर सर्प के जहर के समान सम्पूर्ण शरीर में फैलकर धर्म-कर्म को समाप्त कर देता है। इसलिए हमें आर्जव धर्म को जीवन में धारण कर कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।
• गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में महावीर भगवान की वेदिका पर अभिषेक, शांतिधारा करने का सौभाग्य ब्रह्मचारी भैया मुकेश जी के निर्देशन में प्रदीप जैन, सिंघई संजय जैन,सिंघई मनोज जैन,दिनेश जैन डीके,आशीष जैन मांची, महेन्द्र जैन,विजय जैन,अनिल जैन,मायाकुमार जैन,सोमिल जैन,अमित जैन,रोनित जैन,आयुष जैन को प्राप्त हुआ।
• कटरा बाजार स्थित अतिशयकारी श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में पुलक जन चेतना मंच (मुख्य शाखा) एवं जैन महिला जागृति मंच (मुख्य शाखा) के संयुक्त तत्वावधान में “धार्मिक भक्ति नृत्य” प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें श्रीमति मेघा सिंघई, आर्ची जैन, रिया जैन को प्रथम स्थान, श्रीमति राशि, राखी जैन को दूसरा स्थान, श्रीमति अनुष्का जैन, श्वेता सर्राफ को तीसरा स्थान, जबकि चौथे स्थान पर श्रीमति मीना जैन, नीतू जैन ओम,सविता जैन रहीं। इस अवसर पर सारिका सिंघई, मनीषा सिंघई, पूजा जैन, पिंकी जैन, प्रभा जैन, कविता जैन, नेहा जैन, प्रिया जैन, सीमा जैन, रश्मि जैन, मेघा जैन , दीपा जैन, संगीता जैन, मंजू जैन, सुनीता जैन,सरिता जैन, सौरभ जैन सर्वज्ञ, गौरव जैन नीम, सिंघई मनोज जैन, शरद जैन, प्रदीप जैन महरौनी, देवेंद्र जैन एलआईसी,अमित जैन छोटू,अखिल जैन पिंटू, देवव्रत जैन बब्लू, अरविन्द जैन, विकास जैन, रोहित जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश जैन डीके व पिंकी जैन ने संयुक्त रूप से सिंघई संजय जैन ने व्यक्त किया।
*11 सितम्बर को “उत्तम शौच धर्म” की आराधना की जाएगी*
सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि पर्वाधिराज पर्युषण दसलक्षण पर्व के चतुर्थ दिवस भाद्रपद शुक्ल अष्टमी तिथि अनुसार बुधवार 11 सितम्बर को “उत्तम शौच धर्म” की भक्ति आराधना की जाएगी।
प्रेषक:- *सौरभ जैन सर्वज्ञ*
प्रवक्ता: सकल दिगम्बर जैन समाज झांसी
अध्यक्ष: भारत विकास परिषद् विवेकानंद झांसी
मोबाइल नंबर 9140535648
Whatsapp 9795682269