• जैन महिला प्रतिभाओं को निखारने हेतू कवि सम्मेलन आयोजित किया गया
• मंगलाचरण ग्रुप झांसी के तत्वावधान ने आयोजित हुआ आध्यात्मिक कवि सम्मेलन
झांसी:- शहर क्षेत्र के कटरा मौहल्ला स्थित अतिशयकारी श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्री मंगलाचरण ग्रुप झांसी द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमति पिंकी जैन, डॉ बसुंधरा जैन, सुनीता जैन, कल्पना जैन, निकिता जैन, निशा जैन, संगीता जैन, राखी जैन, नीतू जैन, अर्चना जैन, मीना जैन, सविता जैन, राखी जैन, दीप्ति जैन, रूपाली जैन, अर्पिता जैन, कु. परी जैन, चेतन जैन आदि प्रतिभागियों ने आध्यात्मिक काव्य पाठ किया। सभी प्रतिभागियों को अजय जैन “बीड़ी वाले”, खुशाल जैन, संजय सिंघई, कमलेश जैन रोहित गारमेंट्स, देवेन्द्र जैन एलआईसी, मनोज सिंघई, नरेश जैन मल्लन,अखिल जैन सोनू, गौरव जैन नीम, अमित जैन छोटू, विजयवर्धन जैन, अर्पित जैन अनी, मासूम जैन ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रखर वक्ता एवम् कुशल लेखक सौरभ जैन सर्वज्ञ ने भी कविताएं सुनाई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति संगीता जैन (मॉम्स बेकरी) एवं आभार नीतू जैन ओम ने व्यक्त किया।