गरीब हो या हो धनवान सबको शिक्षा एक समान
झांसी जन अधिकार पार्टी के तत्व आधार में आज नैंसी गार्डन में पार्टी का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष रही एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमती मधु कुशवाह मंडल अध्यक्ष ने की l कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि हमें आने वाले 2027 के विधानसभा के चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाना है और उपचुनाव में भी इंडिया गठबंधन की ही जीत होना तय है , इसकी तैयारी भी हो चुकी है उन्होंने जन अधिकार पार्टी के उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा की जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनीहिस्सेदारी गरीब हो , या हो धनवान सबको शिक्षा एक समान के सिद्धांत पर हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है समाज में गरीबों और अमीरों के बीच गहरी खाई बनती जा रही है , जिससे अमीर और अमीर हो रहा है और गरीब और गरीब होता जा रहा है इसी खाई को पाटने के लिए जन अधिकार पार्टी प्रयासरत है यह सरकार जन विरोधी है गरीबों की विरोधी है शिक्षा को और स्वास्थ्य विभाग को व्यापार का धंधा बना दिया है यह किसानों और गरीब मजदूरों से बहुत दूर होती जा रही है ,महंगाई चर्म सीमा पर है मंहगाई रोकने में सरकार नाकाम है l किसानों के खाद बीज और कीटनाशक ,कृषि यंत्र पर जीएसटी लगने से किसानों को कोई आमदनी नहीं हो पा रही है बल्कि खेती घाटे का सौदा हो गया है आवारा पशुओं से फसल का नुकसान हो रहा है और सड़कों और हाईवे पर घूम रहे पशुओं से रोज आएं दिन दुर्घटनाएं हो रही है इससे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है सरकार केवल खोखले वादे करके जनता को गुमराह कर रही है बेरोजगारी बड़ने से युवा पलायन को मजबूर हो गए है ,इस प्रकार से सरकार केवल व्यापारी वर्ग के हित के लिए ही कार्य करती नजर आ रही है हमें ऐसी सरकार को उखाड़ देखना है जो किसानों की गरीबों और मजदूरों की विरोधी है l
संचालन डॉक्टर बाल चंद और मनोज जिला प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया l अंत मे आभार इंजिनियर बिहारी लाल जिला सलाहकार ने किया l मौके पर उपस्थित रहे श्री लाल बघेल राजेंद्र पाल प्रेमवती जाहिद अली दयाराम मुखिया कालीचरण आर डी फौजी मधु कुशवाहा एडवोकेट महाराज सिंह मुकेश अहिरवार मनोज विश्वकर्मा मुकुंदी वाल्मीकि डॉक्टर बालचंद इंजीनियर बिहारी लाल मनोज जिला प्रभारी माता दिन फौजी शिव दिन फौजी सत्येंद्र पाल इंद्रपाल सिंह फौजी धन सिंह फौजी भूरेलाल खूबचंद अमर सिंह शैलेंद्र मौर्य पद कुशवाहा भगवान सिंह दरोगा जी प्रीतम सिंह केशवानंद पुरुषोत्तम धर्मेंद्र वीरेंद्र रामकुमार अखिलेश दिनेश कृपाल राहुल पुष्पेंद्र डॉ राकेश जानकी श्रीवास दीनदयाल फौजी प्रीतम सिंह सुरेंद्र बबीना किशोरी लाल इंजीनियर मनीष ,सुरेश मनुसुखकाका लखनलाल रवि, केशवानंद राजू जिला अध्यक्ष निवाड़ी दतिया जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा कालीचरण मिथिला बाबूलाल राहुल गौतम शिवकुमार रंजीत बैजनाथ अजय अभय मनीष अनुराग करन सिंह हीरालाल जगदीश ब्रिगमैन खलक सिंह जय सिंह दामोदर देवदास आकाश प्रजापति गंगाराम कर्मवीर सिंह लोधी हरिश शंकर कुमार सिंह प्रभु दयाल राहुल चंदन उत्तम सिंह सूरज नाहर दीपक देव आशा लता मुन्नी चंद्रभान चिरंजीलाल विजय कैलाश नारायण हरि ओम संतोष उलदान रामपाल राम सिंह सुनील भारत दिलीप मंगल जितेंद्र बाबूलाल आदि सैकड़ो महिला और पुरुष मौके पर उपस्थित रहे