खुटहन स्टेट बैंक के शाखा मैनेजर के रवैया से कस्टमर त्रस्त ।मामला जौनपुर जिले के खुटहन बाजार में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा का है जहां के वर्तमान मैनेजर रोहित रंजन द्वारा बैंक को अपनी निजी प्रॉपर्टी के तौर पर युज किया जा रहा है तथा अपने तुगलकी फरमानी रवैया व गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार के लिए मशहूर हो गए हैं। आपको अवगत कराना चाहता हूं कि बैंक मैनेजर द्वारा अपने केबिन में तथा फिल्ड ऑफिसर के केबिन में ग्राहकों की सुविधा पूर्वक बैठने हेतू रखी कुर्सीयों को हटवा दिया गया है। जिससे अपनी समस्या बैंकिंग काम को लेकर बैंक पहुंचने वाले वरिष्ठ नागरिकों को, दिब्यांगो को, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को , अधिवक्ताओ को, सरकारी कर्मचारियों को, पेंशनरों , लोनरों को बडे़ बिजनेश मैन किसी भी व्यक्ति को अपनी बात खड़े खड़े रहते हुए कहनी पड़ रही है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है मैंने देखा है कि हर बैंकों में, माननीय न्यायालय में ,सभी सरकारी, प्राइवेट संस्थानों में कस्टमर के बैठने अपनी समस्या रखने की सुविधा के लिए कुर्सी रखी रहती है ताकी व्यक्ति अपनी बारी आने पर अपनी समस्या बता सके इसके पहले भी इसी बैंक में पुर्व मैनेजरों ने कुर्सियां रखी थी बैंकिंग व्यवस्था के लिए ऐसा अनिवार्य भी है परंतु वर्तमान मैनेजर रोहित रंजन के तुगलकी रवैया के कारण कुर्सियां हटा दी गई है चाहे कोई भी व्यक्ति हो पत्रकार हो वरिष्ठ नागरिक हो दिव्यांग हो सबको खड़ा रहना पड़ रहा है जिससे लोग अत्यंत मानसिक पीड़ा में रहते हैं। अपुष्ट सूत्रों से ज्ञात हुआ कि लोन करने या सैटलमेंट के नाम पर मैनेजर के द्वारा जमकर धनवाही की जा रही है । मैने बदहाल स्थिति का कारण पुछा तो मैनेजर कहा सुनी अभद्रता पर उतर आया ।
Contact This News Publisher