शासन निर्देशानुसार जिला प्रशासन झांसी उ.प्र द्वारा संस्था पदाधिकारी सम्मान कार्यक्रम में सहभागिता पूर्ण
*झांसी!!!* सामाजिक संस्था नव प्रभात की महानगर महिला प्रकोष्ठ कृति द्वारा विगत अनेक वर्षों से संपूर्ण भारतवर्ष के अलग-अलग प्रांत राज्यों में संचालित महिला हेल्प लाइन के वरिष्ठ पदाधिकारी सदस्य संस्था महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्षा रूपम अग्रवाल अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल एवं अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी ने उ.प्र शासन के दिशा निर्देशानुसार माननीय जिलाधिकारी महोदय,झांसी (उ.प्र) अविनाश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल की मुख्य अध्यक्षता में आयोजित सामाजिक महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह- 2024 पर आयोजित कार्यक्रम में समर्थन युक्त सहभागिता की महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह 2024 का शुभारंभ करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल द्वारा जनपद झांसी अंतर्गत मिशन शक्ति फेस 1 से प्रारंभ कर वर्तमान चरण फेस 5 अंतर्गत विभिन्न सामाजिक व सक्रिय गतिविधियों एवं क्रियाकलापों में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाली नव- प्रभात संस्था महिला पदाधिकारियों सदस्यों को जिनमें संस्था महिला हेल्प लाइन राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल,अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल, अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी सहित अन्य प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह वं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई जिस पर सभी सामाजिक योद्धाओं ने जन जागृति के अपने सार्थक प्रयासों के लिए सम्मान पाकर स्वयं को शक्ति स्वरूप में सशक्त महसूस किया इसी क्रम में संस्था महिला प्रकोष्ठ कृति राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने सभी सामाजिक योद्धाओं को नमन करते हुए कहा की आज जबकि मासूम बेटियों व नारी अस्मिता के साथ दुष्कर्म व कुकर्म की घटनाएं सभी शहरों में आम हो चुकी हैं ऐसे समय में सभी माता-पिता भाई बंधुओं का यह विशेष दायित्व है कि वह अपने परिवार में मासूम बेटियों व सभी आयु वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर नारी, स्वाबलंबी नारी संग सशक्त नारी बनने के लिए नियमित उत्साहवर्धक संस्मरणों व लघु कथाओं से प्रेरित करें , साथ ही सामान्य जीवन चर्या में किसी भी आपराधिक घटनाओं के घटित होने पर अपराध व अपराधी का मुखर होकर पुरजोर विरोध करने के लिए स्वयं को प्रेरित करें। जिससे महिलाओं और बेटियों के अंतर्मन में स्वयं की रचनात्मक और सृजनात्मक प्रतिभाओं का विकास हो सके एवं महिलाओं एवं बेटियों के अंतर्मन में अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सृजनशील उन्मुक्त वातावरण में अपराध मुक्त भारतीय राष्ट्र की परिकल्पना को साकार किया जा सके सम्मान समारोह का संचालन विभागीय महिला कल्याण प्रभारी प्रियंका गुप्ता ने किया अंत में संस्था प्रबंध निदेशक सौरभ अवस्थी ने संस्था वरिष्ठ जनों की ओर से उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों सामाजिक प्रतिनिधियों व संस्था सदस्य गणों का आभार व्यक्त किया सम्मान समारोह में संस्था की ओर से रूपम अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, प्रिया अवस्थी, सौरभ अवस्थी, कविता गुप्ता सहित विभागीय वन स्टॉप सेंटर झांसी से प्रियंका गुप्ता एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सामाजिक सहयोगियों व मीडिया बंधुओ का विशेष सहयोग एवं योगदान सलाहनीय रहा
महिला प्रकोष्ठ “कृति”/अनुशासन निगरानी कमेटी
महिला हेल्प लाइन
“”वेदना एक-दर्द/जन संदेश””
&
फ्रेंड्स क्रिएटिविटी क्लब समूह
*नव प्रभात कृति संस्था( मुख्यालय झांसी उप्र)*
*व्हाट्सएप 9889744303*
Contact This News Publisher