किसानों को पंचायत भवनों पर मिलेगी सुविधाएं, ब्लाक तहसील का नहीं लगाना होगा चक्कर —राज्य मंत्री गिरीश चंद्र
खुटहन(जौनपुर)28 अक्टूबर
खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने रविवार को इमामपुर गांव में पंचायत भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। पंडित मोहन तिवारी व हरिकेश तिवारी ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया।
निर्धारित समय से लगभग चार घंटे लेट शाम साढ़े सात बजे पहुंचे मंत्री ने उपस्थितों से क्षमायाचना के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि अब किसानों को छोटे मोटे कामों के लिए ब्लाक,तहसीलों व जिले का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पंचायत भवन पर उन्हें भूमि संबंधी आलेख व ब्लाक के कामों की जानकारी मिल जाएगी। पंचायत भवन पर ही रोस्टर के आधार पर सचिव लेखपाल, बीडीओ व अन्य उच्चाधिकारियों की बैठकें होती रहेगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बगैर किसी भेदभाव के विकास की रेस में सबसे पीछे वाली पंक्ति में खड़े परिवारों को योजनाओं का लाभ देकर उन्हें बराबर का दर्जा दिलाने के लिए कटिबद्ध है।अधिकारियों को चेताया कि पात्रों को हर हाल में योजनाओं से आच्छादित करें। शिकायत मिलने पर उन्हें बक्सा नहीं जायेगा। इस मौके पर बीडीओ गौरवेंद्र सिंह,जगन्नाथ यादव, डाक्टर इन्द्रशेन मौर्य, रामसूरत बिंद, सचिव कृष्णा यादव, लालचंद पासवान,पवन गुप्ता,गल्लू पाल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मदनलाल सोनी तथा संचालन सुमित सिंह ने किया। आयोजक प्रधान संतलाल सोनी ने आगतो के प्रति आभार प्रकट किया ।
ब्यूरो जौनपुर
दिलीप कुमार यादव
R भारत न्यूज 24