दीपावली के अवसर पर भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा ने मिष्ठान्न एवं आतिशबाजी वितरण किया
आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों में मिठाई बांटकर बच्चों को आतिशबाजी दी गई पटाखों के पैकेट पाकर बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान…लगाए जय श्रीराम के नारे…बोले हैप्पी दिवाली जरूरतमंद लोगों को मिठाई वितरित कर मनाई दिवाली की खुशियां
झांसी:महानगर के कानपुर- ग्वालियर बायपास स्थित सखी के हनुमान मंदिर के आस पास बसे आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों में भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के तत्वावधान एवं अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ के नेतृत्व में दीपावली के पूर्व जरूरतमंद लोगों को मिष्ठान एवं बच्चों को आतिशबाजी वितरित की गई। पटाखों के पैकेट पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। खुश होकर बच्चों ने भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ जय श्रीराम के नारे भी लगाए और सभी से हैप्पी दिवाली कहा। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् विवेकानन्द झांसी के संरक्षक वरुण जैन, संस्थापक अध्यक्ष गौरव जैन जैनम, उपाध्यक्ष विकल्प जैन, सचिव प्रवीण चचौंधिया, सह सचिव प्रशांत निगम, विनय नरवानी, हेमंत राय, सचिन सर्राफ, अमन जैन विरागप्रिय, दीपांक सिंघई, सुरेन्द्र प्रजापति, अंशुल जैन, विपुल झां, आदित्य शर्मा आदि उपस्थित रहें। अंत में सभी का आभार सचिव प्रवीण चचौंधिया ने व्यक्त किया।
प्रेषक:- *सौरभ जैन सर्वज्ञ*
अध्यक्ष, भारत विकास परिषद् विवेकानन्द झांसी
मोबाइल नंबर 9140535648
Whatsapp 9795682269