वाराणसी: देव दीपावली के बाद वाराणसी में गंगा किनारे सफाई व्यवस्था की ऑनलाइन निगरानी शुरू की जाएगी। इसके लिए 9 प्रमुख वार्डों को चुना गया है, जिनमें राजघाट, प्रह्लाद घाट, बिंदु माधव, कालभैरव, दशाश्वमेध, बंगाली टोला, बागाहाड़ा, शिवाला और नगवां वार्ड शामिल हैं। इन वार्डों में सफाई व्यवस्था और कूड़े के उठान को स्मार्ट बनाने के लिए 274 बीट तैयार किए गए हैं, जहां स्मार्ट सिटी के कैमरों से कूड़ा उठाने की निगरानी की जाएगी।
सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए इन वार्डों में हर 500 मीटर पर बीटमैप बनाया गया है। सफाई कर्मचारियों की शिफ्टवार तैनाती कर दी गई है, और नागरिकों का फीडबैक लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर भी दर्ज किए गए हैं। शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए, खाली प्लॉटों पर कूड़ा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त के मुताबिक, देव दीपावली के बाद गंगा घाट किनारे के इन वार्डों में सफाई की ऑनलाइन निगरानी शुरू की जाएगी। पहले चरण के सफल होने के बाद इसे पूरे शहर के 100 वार्डों में लागू करने की योजना है। इस स्मार्ट सफाई व्यवस्था का उद्देश्य गंगा किनारे के क्षेत्रों को स्वच्छ और पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाना है, और शहर के नागरिकों को बेहतर सफाई सेवा प्रदान करना है।।।
Contact This News Publisher