• आचार्य विमर्शसागर का अवतरण दिवस गुरु गुणगान महोत्सव के रूप में मनाया गया
• आचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज का 52वाँ अवतरण दिवस मनाया
• गुरुभक्तों ने चित्र के समक्ष विशेष 52 दीप प्रज्ज्वलित किए
• संगोष्ठी में वक्ताओं ने गुरु का गुणगान किया
झांसी:- नगर के कटरा मौहल्ला स्थित अतिशयकारी श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भावलिंगी संत, राष्ट्रयोगी जैनाचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज का 52वाँ अवतरण दिवस विमर्श जागृति मंच के तत्वावधान व युवा समाजसेवी सौरभ जैन सर्वज्ञ के नेतृत्व एवं यश सिंघई के संयोजन में बड़े ही उत्साह पूर्वक भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन पुलक जन चेतना मंच मुख्य शाखा के अध्यक्ष दिनेश जैन डीके, क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद जैन ठेकेदार, महामंत्री संजय सिंघई, प्रदीप जैन महरौनी, अखिल जैन पिंटू ने किया। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें वक्ताओं ने गुरुदेव के सानिध्य में बिताए हुए समय के संस्मरण को साझा करते हुए गुरुदेव का गुणगान किया। इस अवसर पर दिव्यांश सिंघई, सौरभराज जैन, शुभम जैरी, आग्रह जैन निशांत, रवि जैन कटरा, शुभम जैन छोटू, श्रीमती कल्पना जैन, सारिका सिंघई, मनीषा जैन, पिंकी जैन, राखी जैन, कामिनी जैन, इंदिरा जैन, मेघा जैन,सुनीता जैन, निशा जैन, अर्चना जैन, नीतू जैन, उषा जैन, कु.प्रियंका जैन, सृष्टि जैन सहित सभी भक्तों को विशेष 52 दीप प्रज्ज्वलित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन यश सिंघई व आभार दिव्यांश जैन ने व्यक्त किया।
प्रेषक:- *सौरभ जैन सर्वज्ञ*
• अध्यक्ष, भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा झांसी
• प्रवक्ता, सकल दिगम्बर जैन समाज झांसी
Mobile no. 9140535648
WhatsApp 9795682269