रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने लोगों का मन मोहा ।
खुटहन (जौनपुर) पी एम श्री कम्पोजिट विद्यालय बडनपुर में विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डॉ सर्वेश कुमार राजभर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को देश का उत्कृष्ट नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका होती है। ऐसे में बच्चों को संस्कार वान बनाने के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा देनी जरुरी है। शिक्षा के साथ साथ नौनिहालों को खेलकूद तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना चाहिए शिक्षक से ही बच्चे प्रेरणा व अनुशासन का पाठ सीखते हैं। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर आकर्षक प्रस्तुति देकर क्रार्यक्रम को यादगार बना दिया बच्चों ने एकल व सामूहिक नृत्य, ड्रामा,नाटक का मंचन प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया। खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर विंदलेश पासवान, सुभाष चन्द्र उपाध्याय,राम आसरे उपाध्याय, प्रधान संतलाल सोनी,राम अचल पासवान , श्रवण उपाध्याय, मौजूद रहे अध्यक्षता प्रधान रीमा पासवान तथा संचालन सौरभ सिंह ने किया।
Contact This News Publisher