संस्था सखियों द्वारा संस्थागत 20वाँ वार्षिक स्थापना दिवस आनंदोत्सव अंतर्गत राष्ट्रीय युवा जनशक्ति को संस्कारवान व् सशक्त बनाये जाने का आह्वान
झाँसी !!! सामाजिक संस्था नव-प्रभात के तत्वाधान में महानगर महिला प्रकोष्ठ कृति द्वारा संचालित फ्रेंड्स क्रिएटिविटी क्लब समूह की सखियों ने नव वर्ष -2025 अभिनंदन सहित संस्था के 20 वे वार्षिक स्थापना दिवस, स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस एवं मकर संक्रांति के अवसर पर राष्ट्रीय युवा जनशक्ति को संस्कारवान एवं सशक्त बनाए जाने का संकल्प आह्वान व आनंदोत्सव कार्यशाला का आयोजन वृंदावन लाल वर्मा पार्क, झांसी में किया गया आनंदोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्था महिला प्रकोष्ठ कृति राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल उपस्थित रहीं आनंदोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता महासचिव प्रिया अवस्थी ने की आनंदोत्सव में उपस्थित सभी सखियों ने अंग्रेजी नव वर्ष 2025 अभिनंदन सहित स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित आनंदोत्सव अंतर्गत उत्साह,उमंग उल्लास,आनंद से परिपूर्ण बुंदेली लोकगीत, गाने वीर भाव प्रेरणा स्लोगन् नृत्य ,हास्य व्यंग एवं खेलकूद के माध्यम से मनोरंजक वातावरण समायोजित कर स्वयं के अंतर्मन में छुपी हुई प्रसन्नता को सभी सखियों के सानिध्य में हंसी खुशी एवं आत्मिक खुशियों के रूप में महसूस किया
आनंदोत्सव कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं संस्था अध्यक्ष रूपम अग्रवाल, प्रिया अवस्थी अर्चना अग्रवाल ने आनंदोत्सव कार्यशाला खेलकूद मनोरंजन में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सखियों जिनमे पंक्चुअलिटी गिफ्ट विजेता चैंपियन कुसुम कैथवास, फर्स्ट प्राइज विजेता मुन्नी सोनी, सेकंड प्राइज विजेता शिमला साहू, थर्ड प्राइज विजेता सुनीता गर्ग को विशेष सरप्राइस गिफ्ट देकर सम्मानित किया आनंदोत्सव कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने वीर भूमि झांसी सहित संपूर्ण भारतीय राष्ट्रवासियों को स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर संस्था के 20 वे वार्षिक स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का अमर वाक्य युवाओं सोचो मत बस लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत !!! उठो, जागो और बदल डालो से प्रेरणा प्राप्त कर विगत वर्ष 2005 में नव प्रभात संस्था द्वारा जन समस्याओं का निराकरण एवं प्रतिभाओं का मूल्यांकन किए जाने की जन मुहिम सामाजिक यात्रा का प्रारंभ किया गया इन 20 वर्षों में संघर्ष की राहों में साथ साथ चलते हुए संस्था सदस्यों ने जिस आत्मीय भाव से संस्था के महत्वपूर्ण जन उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति के लिए सूक्ष्म से सूक्ष्म सहयोग एवं योगदान दिया है उन सभी के संयुक्त प्रयासों को संस्था प्रबंध कमेटी नमन वंदन अभिनंदन करती है इस अवसर पर संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संपूर्ण भारतीय राष्ट्र के सम्मानित मीडिया बंधु, जिला प्रशासन झांसी के सभी विभागों, समस्त अनुशासित प्रतिष्ठित विद्यालय प्रबंध समिति ,शिक्षार्थियों अभिभावकों, अध्यापक गणों एवं संस्था के सभी वरिष्ठ एवं अनुज सहयोगी सदस्यों द्वारा संस्था को पूर्व समय में प्रदान किए गए स्नेह प्रेम एवं सहयोग की भावना के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया जिस पर सभी सदस्यों ने एकजुट होकर यूं ही नियमित सक्रिय सामाजिक प्रयासों से युवा जनशक्ति को संस्कारवान व सशक्त बनाए जाने संबंधी नव परिवर्तन का नव प्रभात संकल्प लेकर संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की आनंद उत्सव कार्यक्रम का संचालन अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने किया अंत में संस्था अनुशासन निगरानी प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया आनंद उत्सव कार्यक्रम में रूपम अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल,प्रिया अवस्थी, कुसुम कैथवास स्वाति राठौर कावेरी यादव शिमला साहू ,चिराग अग्रवाल सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सखियों एवं सम्मानित सदस्य गणों का विशेष सहयोग एवं योगदान सराहनीय रहा
*निवेदक*
समस्त सदस्यगण
“”कृति”” फ्रेंड्स क्रिएटिविटी क्लब
*नवप्रभात “”कृति”” संस्था,झाँसी उप्र*
*व्हाट्सएप्प 9889744303*
Contact This News Publisher