*नियम तोडने पर लगेगा जुर्माना होगी कारवाई* *मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य* मेहदावल /संत कबीर नगर – उत्तर प्रदेश में शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। तथा पूरे प्रदेश में अब हर रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। जिसको लेकर संत कबीर नगर जनपद के मेहदावल थाना क्षेत्र के विसौवा चौकी प्रभारी सौरभ मिश्रा ने चौकी क्षेत्र के सभी से अपील की लाकडाउन के दौरान आप सभी लोग अनावश्यक घर से बाहर नही निकलेंगे। इस दौरान मेडिकल स्टोर के अतिरिक्त सभी दुकान बंद रहेगी व बाहर निकलना पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा । शत प्रतिशत लोगों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। पहली बार बिना बिना मास्क के बाहर निकलने पर ₹1000 तथा दूसरी बार में 10 गुना (₹10000) का जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अतः आप सभी लोग कर्फ्यू के दौरान न ही स्वयं बाहर निकले और न ही कहीं अनावश्यक रूप से जाएं। तथा अपने आस पास के लोगों को भी मास्क पहनने व आदेशों का पालन करने हेतु बताएं।कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। उन्होने बताया की मास्क पहनने से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। अगर किसी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ने मास्क पहना हुआ है तो उस व्यक्ति से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। किसी व्यक्ति के बोलते समय निकलने वाली सांस की बूंदें आठ मिनट से ज्यादा समय तक हवा में रह सकती हैं। ऐसे में अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति बिना मास्क के बात करता है तो उसकी सांस की बूंदों से कोरोना फैलने की संभावना काफी ज्यादा है। इससे बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है। जाहिर है कि मास्क पहनने से हम खुद को और दूसरे लोगों को भी कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं। हम सभी को समझना होगा कि मास्क पहनना कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव में काफी कारगर साबित हो सकता है। आप सभी लोग मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिग का पूर्ण रूप से पालन करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।