यथार्थ गीता की दो हजार प्रतियां श्रद्धालुओं में वितरित
खुटहन (जौनपुर):चौराहे के बगल शाहगंज मार्ग पर शुक्रवार को कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं में स्वामी अड़गड़ानंद महराज के द्वारा रचित यथार्थ गीता की दो हजार प्रतियां वितरित की गई। श्री महराज के कृपा पात्र शिष्य लखनऊ से पधारे रामबहादुर सिंह ने मार्ग के बगल स्टाल लगाकर प्रयागराज से आने वाले वाहनों को रोक उसमें सवार स्नानार्थियों में धार्मिक पुस्तक का वितरण किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ धार्मिक पुस्तक नहीं, इसमें जीवन की मुक्ति का सार छुपा हुआ है
Contact This News Publisher