कासगंज।जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा जनपद में तेजी से बढ़ते कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये निरंतर कड़े दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं। जनपद में कोविड रोगियों की बढ़ती संख्या के कारण संक्रमण के विस्तार का खतरा बना रहता है। जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सेवायें अग्रिम आदेशों तक स्थगित रखे जाने का निर्णय लिया गया है। आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत अन्य सेवाओं के साथ गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का इलाज सम्मिलित है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद में प्रत्येक रविवार को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाला मुख्यमंत्री आरोग्य मेला 16 मई 2021 तक के लिये स्थगित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन में तहसील कासगंज के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक पार्क/स्थल, स्वीमिंग पूल, जिम आदि जहां भीड़ एकत्रित होती है, को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक बन्द कर दिया गया है।उक्त जानकारी देते हुये उपजिला मजिस्ट्रेट कासगंज ललित कुमार ने बताया कि आदेशों का उल्लंघन होने पर महामारी अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कराया जायेगा। जिसका पूरा उत्तरदायित्व संचालकों का होगा।