मुंबईः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) लीगल पचड़े में फंसते दिखाई दे रहे हैं. एक ऑनलाइन रम्मी गेम (Online Rummy Game) ने दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. केरल हाईकोर्ट की तरफ से विराट कोहली, तमन्ना भाटिया और अजु वर्गीज (Aju Varghese) को ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देने के मामले में नोटिस जारी किया है. दरअसल, विराट, तमन्ना और अजु वर्गीज एक ऑनलाइन रमी गेम के ब्रांड एम्बेसडर हैं. जिसके चलते उन्हें यह नोटिस जारी किया गया है.
तीनों को ये नोटिस एक याचिका के तहत जारी किया गया है, जिसमें ऑनलाइन रम्मी गेम के प्रचार पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था. याचिकाकर्ता के मुताबिक, इन सबके चलते ऑनलाइन जुए का खतरा बढ़ता जा रहा है और इसकी जद में सबसे पहले मध्यम और निम्न वर्ग के लोग आते हैं, जिनके लिए यह वित्तीय जोखिम लेकर आता है. कई लोग इसके जरिए पैसे कमाने की चाह में अपना नुकसान करा बैठते हैं. याचिकाकर्ता के मुताबिक, राज्य में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें लोगों ने ऑनलाइन रमी गेम में पैसे गंवा दिए.
Contact This News Publisher