बिलासपुर 19 अप्रैल 2021। कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के उपचार में आवश्यक मेडिकल आक्सीजन का जिले में संचालित अस्पतालों में सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने हेतु जिले में ऑक्सीजन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस कंट्रोल कक्ष के संचालन के लिये समिति का गठन किया गया है जिसके नोडल अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.उईके बनाये गये हैं। उनका मोबाईल नंबर 94242-72310 है। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन सहायक नोडल अधिकारी हैं जिनका मोबाईल नंबर 94252-30959 है। समिति के अन्य सदस्य महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र बिलासपुर के प्रतिनिधि प्रबंधक श्री एल.के.लकड़ा, मोबाईल नंबर 70890-75523, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, मोबाईल नंबर 77488-51177 तथा औषधि नियंत्रक श्री रवीन्द्र गेंदले, मोबाईल नंबर 79879-91996 होंगे।
उक्त समिति आॅक्सीजन की उपलब्धता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेगी एवं आपूर्ति न होने की स्थिति में राज्य स्तरीय समिति से समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी। जिला स्तरीय समिति जिले में संचालित अस्पतालों में मेडिकल आक्सीजन की आवश्यकता का नियमित रूप से निगरानी करते हुए उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करेगी तथा मेडिकल आक्सीजन के परिवहन में किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, रायपुर से समन्वय स्थापित कर निराकृत करेगी।