कासगंज l कासगंज जनपद में चौथे चरण में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह है हैं। सोमवार को आज कोरोना टीकाकरण 10 केंद्रों पर किया गया |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पात्र लोग ज़्यादा से ज़्यादा टीकाकरण कराएं । देश को कोरोना मुक्त बनाएं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन कोविन पोर्टल 2.0 पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लाभार्थी अपना टीकाकरण करा सकते हैं ता है। इसके अलावा टीकाकरण केंद्र पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह ने बताया कि जनपद में (19 अप्रैल) को भी 10 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इन टीकाकरण केंद्रों में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भी शामिल है।उन्होंने बताया कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति ( आधार कार्ड के साथ आने वाले या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले) व कोरोना की दूसरी डोज वाले व्यक्ति बिड़ला अस्पताल पर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कोरोना की दूसरी लहर से खुद को व समाज को सुरक्षित रखने के लिए 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग अपने पास के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर जल्द से जल्द अपना कोरोना टीकाकरण करवा लें | सभी सरकारी कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर यह टीका पूरी तरह नि:शुल्क है | प्राइवेट अस्पताल पर 250 रूपये का शुल्कः देना पड़ेगा |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि बुधवार को 1400 लोगों का लक्ष्य रखा गया था | 45 वर्ष से ऊपर के 493लोग टीकाकरण कराने आए|दूसरी डोज़ का लक्ष्य 781था बिड़ला अस्पताल पर120लोगों ने टीके की दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने कहा कि टीके कोरोना की दोनों डोज़ लेने वाले को कोरोना होने की संभावना आशंका कम रहती है | टीकाकरण की दोनों डोज़ टाइम से लें और कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए कोरोना के नियमों का पालन करते रहे | मास्क सैनीटाइज़र, सामाजिक दूरी का पालन ज़रूर करें |
सोमवार को जनपद में कुल 10 केंद्रों
जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा शहर के निजी अस्पतालों में टीकाकरण के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। सरकारी और प्राइवेट केंद्रों पर भी लग रहे हैं टीके| जिले में 10 केंद्र बनाए गए हैं, , सीएचसी अशोकनगर, बिड़ला अस्पताल, अमापुर, गंजडुंडवारा,पटियाली, साहवर , सिढ़पुरा, सोरों,कलावती, मिशन हॉस्पिटल आदि l