नई दिल्ली. बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे बेहतरीन गाने देने वाले संगीतकार ओ पी नैय्यर (O.P. Nayyar) आज ही के दिन दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे. ओ पी नैय्यर हिंदी सबसे स्टाइलिश संगीतकार माने जाते थे. 16 जनवरी 1926 को लाहौर में जन्में नैय्यर साहब का पूरा नाम ओम प्रकाश नैय्यर था. न जाने कितनी ही फिल्मों को अपने संगीत से सजाने वाले ओ पी नैय्यर ने कभी संगीत की शिक्षा नहीं ली थी. ओ पी साहब अपनी शर्तों पर जीवन वाले व्यक्ति थे और इंडस्ट्री में उनके इस स्वभाव को सभी अच्छे से जानते थे.OP Nayyar
1949 में फिल्म ‘कनीज’ से म्यूज़िक डायरेक्टर, कंपोजर के तौर पर ओ पी नैय्यर ने अपने करिअर की शुरुआत की. बतौर संगीतकार उनकी पहली फिल्म ‘आसमान’ थी. ओ पी नैय्यर अपने जमाने के सबसे महंगे संगीतकार थे. नैय्यर साहब एक बार जो सोच लेते थे, उसपर कायम रहते थे. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि उन्होंने लता मंगेशकर के साथ कभी काम नहीं किया. लता मंगेशकर की आवाज नैय्यर साहब को कभी नहीं भायी. यही वजह है कि 73 फिल्मों में संगीत देने के बावजूद उन्होंने कभी लता जी से एक भी गाना नहीं गवाया. वहीं आशा भोंसले की आवाज की वेरिएशन का बखूबी इस्तेमाल करते हुए ओ पी नैय्यर ने उन्हें सिंगिंग स्टार बनाया.
Contact This News Publisher