कासगंज। पेट्रोल पंप संचालक द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद अब पुलिस को सेल्समेन की तलाश है। पुलिस ने सेल्समेन की तलाश में दविशें भी दी हैं। पुलिस का कहना है कि सेल्समेन को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद ही घटना का पर्दाफाश हो सकेगा।
बता दें कि ढोलना थाना में कासगंज के सहावर गेट मोहल्ला भीमनगर निवासी रूम सिंह पुत्र झम्मन सिंह ने बताया है कि ढोलना के गौसपुर भूपालगढ़ी पर उसकी भाभी रंजना विमल के नाम से मैसर्स झम्मन सिंह किसान केंद्र पेट्रोल पंप संचालित है। गत 17 अप्रेल को वह स्वास्थ्य खराब होने की वजह से पंप पर नहीं पहुंच सका। सेल्समेन देवेंद्र कुमार पंप से सवा दो बजे 1.94 लाख रुपये का कैश बैंक में जमा करने के लिए निकला। करीब पौने तीन बजे उसने अपने साथ लूट होने की जानकारी दी। इसके बाद वह व पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाइक सवार तीन नकाबपोशों द्वारा लूट बताई गई। उसने पुलिस ने कैश बरामद करने की मांग की। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में पेट्रोल पंप सेल्समेन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी, इसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।