जहाँ एक तरफ कोविड-19 के बढते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार बेहद संजीदा है वहीं दुसरी तरफ आम जनमानस मे कोरोना का कोई भी भय देखने को नही मिल रहा है।कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करा रहे पुलिस कर्मचारियों से आये दिन कही न कही आम जनता से झडप हो ही जा रही है। ताजा मामला बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के कस्बे की है जहाँ मास्क चेकिंग के दौरान एक सब इस्पेक्टर शम्भूराम को नियम का अनुपालन कराना महंगा पड गया। जैसे ही दरोगा ने मास्क चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रोका और मास्क न लगाने के चलते चालान करना चाहा। यह बात बाइक सवार बिना मास्क लगाये नवयुवकों को नागवार लगी और सब इंस्पेक्टर शम्भू राम से हाथापाई पर उतर पडे और लगभग 20 मिनट तक मनबंढ युवकों व दरोगा से हाथापाई भी हुयी। सूचना पर पहुंची थाने से अतिरिक्त फोर्स ने तीनो मनबंढ युवको को थाने पर लायी। वहीं सब इस्पेक्टर शम्भूराम का आरोप यह भी है कि युवकों ने मुझे तीन चार थप्पड़ मारा भी है। सब इस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने तीनों मनबंढ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया की मास्क चेकिंग के दौरान एक सब इस्पेक्टर से तीन युवकों की झडप हो गयी थी और सब इस्पेक्टर की तहरीर पर तीनो युवको के खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन व सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है।
बाइट- शेषमणि उपाध्याय क्षेत्राधिकारी हरैया
बस्ती यूपी
Contact This News Publisher