अलीगंज के ग्राम कैला में महिलाओं का फूट गुस्सा।
सेकड़ो की तादात में महिलाये उतरी सड़को पर जताया रोष।
अलीगंज।अलीगंज के ग्राम कैला में विगत 19 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान शरारती तत्वों द्वारा मतपेटिका लूटना व मतदान में लगे कार्मिकों के साथ गलत व्यवहार किया गया था जिसके चलते राजा का रामपुर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अन्य लोगो पर कार्यवाही जारी है।उसी विरोध के चलते पुलिस की कार्यवाही में लोगो को जेल भेजा गया आज विरोध कर रही थी। गुरुबार को मिली जानकारी के अनुसार राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैला के सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ विरोध किया महिलाओं का कहना है मतदान दिवस के दिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा बैलट बॉक्स में पानी डाल देना और उपद्रव करना आदि था इसी मामले को लेकर राजा का रामपुर पुलिस द्वारा केला गांव में लगातार दविशे दी जा रही है। उक्त घटनाक्रम में राजाराम को पुलिस द्वारा के लोगों को जेल भेज दिया गया आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि इस घटना में जो वास्तविक रूप से दोषी हैं उनका कोई अता-पता नहीं है पर अपनी गुडविल बनाने के लिए बिना अपराध करने वालों को जेल भेज रही है गांव के अधिकांश पुरुष गांव छोड़ कर चले गए हैं लगातार दबिश के चलते गांव में भय का माहौल बना हुआ है उक्त घटना में राजा का रामपुर पुलिस द्वारा फालतू लोगों को परेशान किया जा रहा है।जो उन लोगों का इस घटना से कोई लेना देना नही है।
कई महिलाओं ने अलीगंज एसडीएम राजीव पांडेय को फोन से अपनी आप बीती बताई। एसडीएम ने आश्वाशन दिया कि पीड़ित महिलाये कल सम्पर्क कर अपना प्रार्थना पत्र दें।
मोहम्मद शमीम
Contact This News Publisher