*बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने समस्याओं के मध्य नजर नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन*
*अलीगंज।* बार एसोसिएशन अलीगंज के पदाधिकारियों ने तहसील अलीगंज में व्याप्त भ्रष्टाचार, वाद कारियों की पत्रावलियो मे घोटाले ,अत्यधिक रुपया लेने के चक्कर में पत्रावलियों को रोकना व जन अभिलेखो मे गलतियाँ करना और उसके सुधार के नाम पर मनमाना धन वसूलना, पुरानी तहसील व नई तहसील का रख रखाव व अवैध कब्जे कराना, सर्वजनिक भूमि पर कब्जा कराने को लेकर ज्ञापन के माध्यम से नायब तहसीलदार लक्ष्मी नारायण बाजपेई को दिया ज्ञापन।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 19 जनवरी 21 को समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया था। जिसके बावत वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीमों ने तहसीलदर, नायब तहसीलदार ,चंकवंदी अधिकारी से मिलकर समस्यों के निराकरण के बारे चर्चा की परंतु कोरा अस्वाशन ही मिला। समस्याएं जहाँ की तहां लंबित है अधिवक्तागण व वादकारी गण कार्य न होने के कारण परेशान है जिससे स्थिति बद से बदतर हो रही है ऐसी सूरत में आगामी 10 दिवस के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार, वाद कारियों की पत्रावलियो मे घोटाले ,अत्यधिक रुपया लेने के चक्कर में पत्रावलियों को रोकना व जन अभिलेखो मे गलतियाँ करना और उसके सुधार के नाम पर मनमाना धन वसूलना, पुरानी तहसील व नई तहसील का रख रखाव व अवैध कब्जे कराना, सर्वजनिक भूमि पर कब्जा समस्याओ को दूर करने के लिये अधिवक्तायों एव समस्त अधिकारी गण के साथ बैठक सूनिक्षित किया जाना बार व बैच के समन्वय हेतु अतिआवश्यक है। जिससे की आम जनमानस को बेहतर सुविधा मिल सके।
देखे एटा से मोहम्मद शमीम की रिपोर्ट
Contact This News Publisher