नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आगामी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करने वाली हैं. इस बार के बजट में वित्त मंत्री देश में बुलेट ट्रेन नेटवर्क (Bullet Train Network) के विस्तार के बारे में जानकारी दे सकती हैं. पिछले साल ही दिसंबर में रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने लंबी अवधि में अपनी रणनीति के लिए ‘नेशनल रेल प्लान 2024’ जारी किया था. इसमें रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षमता और मॉडल शेयर को बढ़ाने के बारे में जानकारी थी. इसमें हाई-स्पीड रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने का भी जिक्र था. मंत्रालय ने यह भी कहा था कि जनवरी 2021 तक इस प्लान को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
प्रस्तावित ड्राफ्ट प्लान के तहत साल 2051 तक देशभर में 8,000 किलोमीटर के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क (High Speed Rail Network) तैयार किए जाएंगे. इसमें नये बुलेट ट्रेन कॉरिडोर्स भी शामिल हैं. वाराणसी-पटना, अमृतसर-जम्मू और पटना-गुवाहाटी रूट के लिए भी बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का प्रस्तावित है. वर्तमान में भारत में केवल एक ही बुलेट ट्रेन कॉरिडोर है. यह मुंबई और अहमदाबाद के बीच में है और इसपर अभी काम चल रहा है.
Contact This News Publisher