नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट ने पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSU) के लिए निजीकरण नीतियों (Privatisation Policy) के रास्त साफ कर दिया है. इस बारे में विस्तृत जानकारी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) के भाषण में शामिल होगा. इस नीति के आधार पर ही स्ट्रैटेजिक और नॉन-स्ट्रैटेजिक सेक्टर्स में सरकार की मालिकाना वाली ईकाईयों का रोडमैप तय होगा. बुधवार को कैबिनेट बैठक मामले में इस पर चर्चा हुई है. एक मीडिया रिपोर्ट में दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हवाले से इस बारे में जानकारी मिली है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पॉलिसी के बारे पूरी जानकारी और पीएसयू के निजीकरण को लेकर रणनीति के बारे पूरी जानकारी वित्त मंत्री के बजट भाषण में होगा, जोकि 1 फरवरी को पेश होने वाला है.
Contact This News Publisher