कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने आईएमए डाक्टरों संग की बैठक
अबोहर, अप्रैल। कोरोना महामारी के बढते मामलों और गंभीरता को देखते हुए आज बाद दोपहर एसडीएम जसपाल सिंह बराड़ ने अपने कार्यालय में आईएमए के डाक्टरों संग बैठक कर जरूरी विचार विमर्श किए, इस मौके पर इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के प्रधान डा. डी पी गोदारा व अन्य वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे।
एसडीएम ने बैठक के दौरान कहा कि कोरेाना महामारी का प्रकोप लगातार दिनों दिन बढ रहा है, गत वर्ष भी कोरेाना महामारी के दौरान निजी अस्पतालों और आईएम ने उन्हे भरपूर सहयोग दिया था और इस बार भी आईएमए प्रशासन को पूरा सहयोग करे ताकि कोरोना महामारी के दौरान लोगों के जीवन की रक्षा की जा सके। बढ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा अबोहर व गांव रामसरा में कोविड मरीजों को रखने के लिए सेंटर बनाने पर विचार विमर्श किया गया*, जिस पर आईएम के प्रधान डा. डी पी गोदारा और पूर्व प्रधान डा. युधिष्टर चौधरी ने उनहें पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।