नई दिल्ली: इस बार के बजट (Budget 2021) में केंद्र सरकार डोनेशन देने वालों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, नई टैक्स व्यवस्था के तहत भी डोनेशन (Donation) देने वालों को डिडक्शन (Deduction) का फायदा मिल सकता है. आपको बता दें सरकार देशहित के लिए और सामाजिक कारणों से डोनेशन देने वालों को बढ़ावा दे सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार बजट में यह खास कदम उठा सकती है.
CNBC आवाज को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि नई टैक्स व्यवस्था में भी डोनेशन पर टैक्स छूट मिल सकती है. 80G के तहत डिडक्शन को बहाल करने का इस बार बजट में ऐलान हो सकता है. बता दें पिछले साल बजट में सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए कम टैक्स दरों वाले स्लैब का ऐलान किया था, लेकिन इस सिस्टम में 80जी के तहत मिलने वाले डिडक्सन को खत्म कर दिया गया था.
Contact This News Publisher