आज शाकम्भरी जयंती है. पौष पूर्णिमा के दिन हर साल शाकम्भरी जयंती पड़ती है. भक्त आज मां दुर्गा के शाकम्भरी स्वरुप की पूजा-अर्चना करेंगे. शाकम्भजाता है. हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शाकम्भरी देवी फलों और सब्जियों की देवी हैं. मानव समाज के कल्याण के लिए मां दुर्गा शाकम्भरी रूप धारण करके अवतरित हुई थीं. आइए जानते हैं शाकम्भरी देवी के स्वरुप, पूजा का शुभ मुहूर्त और शाकम्भरी देवी के मंत्र के बारे में….री देवी को वन देवी भी कहा
Contact This News Publisher