नई दिल्ली. किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी. प्रदर्शनकारी भारत की संप्रभुता के प्रतीक ऐतिहासिक लाल किला में घुस गए थे और झंडा तक फहरा दिया था. इसके अलावा अन्य हिस्सों में वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी. यहां तक कि प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हो गई थी. अब दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रदर्शनकारी एक बस में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस ने वीडियो को जारी करते हुए कहा कि 26 जनवरी को प्रदर्शनकारियों ने लाल किला में खड़ी एक बस में तोड़फोड़ की. बता दें कि ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा में पुलिसवालों के साथ कई प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आईं.
Contact This News Publisher