बांदा बढ़ते तापमान और कोरोना महामारी के खतरे से बचने की कोशिश तमाम के बीच चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दौर में भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों को जीता कर जनपद में पूर्ण बहुमत का जिला पंचायत बोर्ड बनाने की ठान चुके भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंकते हुए गांव-गांव, दरवाजे – दरवाजे पहुंचकर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों के पालन के साथ, दिन प्रतिदिन सूर्यदेव के बढ़ते तापमान के बीच गांवों में पंचायत चुनाव की तपिश पूरे शबाब पर है, वहीं भाजपा जिला हाईकमान ने डोर टू डोर दस्तक देकर इस चुनावी तपिश को और बढ़ा दिया है। क्षेत्र तथा प्रदेश नेतृत्व को जनपद से बहुमत के साथ जिला पंचायत प्रत्याशियों को जिताने का भरोसा दिला चुके जिला नेतृत्व ने पिछले दिनों से पंचायत चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने हेतु अपनी आमद बढ़ा दी है। मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने तिंदवारी द्वितीय वार्ड नंबर 10 से भाजपा प्रत्याशी ममता सिंह चंदेल तथा जसपुरा द्वितीय वार्ड नंबर 13 से भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी के लिए गांव-गांव जा, जनसंपर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगे। जहां उनके साथ भाजपा नेता राकेश सिंह चौहान, अरविंद सिंह चंदेल, पैलानी मंडल अध्यक्ष अमित निगम, आशीष मिश्रा, प्रमोद तिवारी, अनिल सिंह, केसरी कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता डटे रहे। वही महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा नेत्री शीला सिंह तथा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने तिंदवारी तृतीय वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याशी विजयपाल निषाद तथा तिंदवारी प्रथम वार्ड नंबर 9 से भाजपा प्रत्याशी शशी प्रभा सिंह के लिए ग्राम मूंगुस,खौड़ा, परसौड़ा तथा छापर पहुंचकर घर-घर मतदाताओं से संपर्क व संवाद के माध्यम से भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे इस अवसर पर इनके साथ भाजपा प्रत्याशी विजयपाल निषाद, शशि प्रभा सिंह, पूर्व जिला मंत्री बुधराज सिंह, ठाकुर सत्येन्द्रप्रताप सिंह, प्रेम नारायण शुक्ला, कृष्ण राम द्विवेदी, अलखनारायण मिश्रा, अनिल सिंह पटेल, महानारायण शुक्ला, धीरज शुक्ला, बड़े लाल सिंह पटेल आदि भाजपा पदाधिकारी शामिल रहे। रिपोर्ट- नसीब बाबू बाँदा यू.पी