आर्यावर्त बैंक मुरवल में बैंक कर्मचारियों के द्वारा खाताधारक के साथ 8000 रुपये की धोखाधड़ी का मामला आया सामने।
आर्यावर्त बैंक मुरवल में बैंक कर्मचारियों के द्वारा एक खाताधारक के साथ धोखाधड़ी का मामला संज्ञान में आया है ।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बाँदा बबेरु क्षेत्र के आर्यावर्त बैंक मुरवल का है जंहा पर आज दिनांक 17 मई 2021 को अलिहा निवासी रतीभान पुत्र लल्लू ने अपने उक्त बैंक के खाते से 8000 रुपए निकालने के लिए निकासी पर्ची में अंगूठा लगाकर पासबुक के साथ कैशियर को दिया । बैंक कैशियर ने पर्ची रखकर पासबुक में 8000 रुपए निकासी में दर्ज कर दिए और रतीभान को रुपए नही दिया । बेचारा अनपढ़ रतीभान बहुत देर तक वहीं कैशियर से पैसा मांगता रहा गिड़गिड़ाता रहा लेकिन कैशियर ने उसे ये कहकर भगा दिया कि उसे पैसा दिया जा चुका है । परेशान रतीभान इधर उधर रोता रहा और कुछ स्थानीय लोगों से भी अपनी आपबीती सुनाई लेकिन कुछ हल नहीं निकला । फिर रतीभान ने बबेरू आकर अपनी समस्या शिवशंकर सिंह पटेल पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से बयां की । उन्होंने उपजिलाधिकारी बबेरू को इस घटना की जानकारी फोन से दी । उपजिलाधिकारी बबेरू ने रतीभान को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया । रिपोर्ट नसीब बाबू , बबेरु बाँदा।